

आज सीतापुर विधायक कार्यालय में,सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो ने,विधानसभा क्षेत्र में निवासरत कोरवा समुदाय के प्रमुखों के साथ समाज के हित को लेकर बैठक किया ,
और समाज के विषय में चर्चा किया,,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में निवासरत सभी समाज के साथ बैठक कर रहे हैं,और उनके ,सामाजिक स्तर, आर्थिक स्तर, शिक्षा, संस्कार, परम्परा, रीति रिवाज,संस्कृति आदि सभी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं,
और उसको सुधारने और समाज में उनके स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास कर रहे हैं,,,
आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कोरवा समुदाय के लोगों के साथ चर्चा करते हुए,
उनके समाज के विषय में जानकारी लिया,,और समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए सभी को शिक्षा के लिए जोर देने की बात कही,,
उन्होंने कहा समाज के विकास के लिए समाज का शिक्षित होना परम आवश्यक है,,
समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होगा ,तो कोई भी उनका फायदा नहीं उठा सकता,,
अगर समाज शिक्षा पर जोर देगा ,
तो लोग नौकरी पर आयेंगे,,
उनके साथ होने वाले धोखाधड़ी से बचेंगे ,,
समाज शिक्षित होगा तो
विकास के रास्ते खुलेंगे,,
समाज को नशा पानी का परित्याग करने की आवश्यकता है, क्यूंकि नशा
व्यक्ति के साथ परिवार और समाज के के पतन का कारण बनता है,,
जिससे समाज का विकास अवरुद्ध हो जाता है,
इसलिए हमें नशापानी से अपने आप को बचाना चाहिए,,
आगे उन्होंने कहा सरकार
उनके विकास का ख्याल रख रही है,,
कोरवा समुदाय को प्रधानमंत्री
आवास के लिए दो लाख रुपए दे रही है,महतारी वंदन,मुफ्त राशन वितरण का लाभ दे रही है,
जिससे समाज की स्थिति में सुधार आए,,
उन्होंने आगे कहा समाज का विकास तभी संभव है जब समाज संगठित हो,इस लिए विधानसभा स्तर पर जिला अध्यक्ष,विधानसभा अध्यक्ष,
कोर कमेटी, गांव का अध्यक्ष बनाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या को हल किया जा सके,,,
वहीं विधायक रामकुमार टोप्पो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज आज काफी पिछड़ा हुआ है,इसका मुख्य कारण जागरूकता और शिक्षा की कमी है,,
हम चाहते हैं कि इस समाज को मुख्य धारा में जोड़े,
इसके लिए हमारे द्वारा यह पहल किया जा रहा है आज
विधायक कार्यालय में कोरवा समुदाय के प्रतिनिधियों से भेट मुलाकात कर चर्चा किया और उनकी परिस्थित के बारे में जानकारी लिया,,
हम इस समाज के विकास हेतु काम कर रहे हैं,,
इसका प्रतिफल हमे अच्छा मिलेगा,,
वही कोरवा समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि आज तक हमारे समाज को किसी भी जनप्रतिनिधि ने महत्व नहीं दिया,,
आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने हमारे समाज को बुला कर हमारे समाज के हित,विकास,उन्नति,
के बारे में सोचा यह काफी सराहनीय है,,
हम विधायक महोदय की सोच के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं,