

एक देश एक राष्ट्र अभियान का मंडल स्तरीय कार्यशाला लुण्ड्रा मंडल के ग्राम उदारी में संपन्न हुआ , कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वैभव सिंहदेव उपस्थित हुए , कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश जायसवाल जी ने किया , कार्यशाला में मुख्य रूप से अभिषेक पावले , जयंत नाथ सिंह, सफ़ायत अंसारी , बुद्ध सागर सिंह, दिलीप प्रजापति, धनराम नागेश, सजन राम, सहित क्षेत्र के प्रमुख किसान , व्यवसाई , एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे