वाटर पार्क बटवाही में सुरक्षा मानकों की उड़ाई धज्जियां, मासूम बच्चों के जीवन के साथ हो रही है खिलवाड़।

बटवाही वाटर पार्ट खतरों से भरा..एक बच्चा हुआ हादसे का शिकार.. वाटर पार्क में सुरक्षा मानकों की उड़ाई जा रही है धज्जियां। उद्घाटन के महज दो दिन में मासूम बच्चे की जान संकट से। वाटर पार्क संचालक की संदिग्ध गतिविधियां अब सवालों के घेरे में। गंभीर हादसे को छिपाने की पुरजोर कोशिश। कायदे कानून ताक पर रख आनन फानन में कर दिया गया उद्घाटन।

अंबिकापुर. वाटर पार्ट बटवाही जो निर्माण कार्य से लेकर पूर्ण तक काफी चर्चाओं में था,वही उद्घाटन के 2 दिनों बाद हादसों की घटना शुरू हो चुकी है है, हा आज सोमवार दोपहर करीब 2 बजे एक बच्चे हादसे का शिकार हो गया जिससे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बच्चे को 4 से 5 टांके लगाए गए है.

दरअसल अंबिकापुर से रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 रघुनाथपुर से बटवाहीं में नव निर्मित वाटर पार्ट में हादसों का सिलसिला आज से शुरू हो चुका है,बताया जा रहा है आज सोमवार 12 जून 2025 दोपहर करीब 2 बजे वाटर पार्ट में भीषण गर्मी से राहत लेने परिजन अपने बच्चों को लेकर पहुंचे हुए थे,जैसे ही पानी के अंदर गए पूरे परिवार जिसमे से एक बच्चा अचानक वाटर पार्ट में लगे टैंक से टकराकर हादसे का शिकार हो गया,इस हादसे में बच्चे को गंभीर चोट लगी है,जिसे लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में लाकर डाक्टरों को दिखाया,उपस्थित डाक्टरों ने बच्चे की चोट देख तत्काल 4 से 5 टांके लगाए इसके बाद परिजन यहां से लेकर अन्य निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए.

उद्घाटन के समय पुलिस को नही मिली सूचना…
बटवाही वाटर पार्ट को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है, 10 मई 2025 को इस पार्क का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया लेकिन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को तक नहीं दी गई,इससे साफ जाहिर होता है की यहां सेफ्टी वेवस्थाओं की कमियां भरपूर है ताकि आज एक बच्चे की जान जाते जाते बच गई. वही हादसे की खबर न फैले इस लिए वाटर पार्ट प्रबंधन दबे पांव मामला शांत कराने की कोशिश की,लेकिन यह मामला आग की तरह फैल गई.

बरहाल इस वाटर पार्ट को कहां से एनओसी जारी किया गया है जिसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल रही है, यदि अब इस वाटर पार्क में अपने परिवार के साथ आना चाह रहे है तो हो जाए सावधान क्योंकि यह खतरों से भरा यह वाटर पार्ट कई सवालों के घेरे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *