

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो कर रहे इन क्षेत्रों का निरीक्षण,,,
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है,
इसका मुख्य कारण यहां पर्यटन स्थल और वातावरण
जो सैलानियों को अपनी ओर
हमेशा आकर्षित करता रहा है,,
यहां पर्यटन की अपार संभावना दिखाई दे रही है,
जिसको बढ़ाने के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो योजना बना रहे हैं,,
आज सबसे पहले सीतापुर विधायक महोदय संबंधित अधिकारियों को लेकर टाइगर प्वाइंट और उल्टा पानी पर्यटन स्थल पर पहुंचे,,
और वहां को विकसित और व्यवस्थित करने के साथ आकर्षक बनाने के लिए
योजना बना रहे हैं,,
टाइगर प्वाइंट क्षेत्र का घेराव,
आकर्षक प्रवेश द्वार,गुलाब गार्डन,सुंदर सेड,बिजली ,पानी,दुकानें आदि बनाने के लिए सर्वे किया,साथ ही उल्टा पानी पर्यटन स्थल को भी विकसित
करने के लिए योजना बना रहे हैं,,
इस मामले पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाना चाहते हैं,
उसी को लेकर काम कर रहे हैं,,
जो यहां के पर्यटन स्थल है टाइगर प्वाइंट,उल्टापानी सभी जगहों को सैलानियों की सुविधा के हिसाब से विकसित करेंगे ,,
आने वाले समय में यह क्षेत्र लोगों को और भी आकर्षित करेगा ,,