सुशासन तिहार, समाधान शिविर करौलीऔर सकालों में समस्याओं का हुआ समाधान।


लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने लगाई सौगातों की झाड़ी।

,
सरगुजा जिले में इन दिनों छत्तीसगढ़ की बिष्णु देव सरकार के निर्देश पर विभिन्न चरणों में सुशासन तिहार, समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधान सभा क्षेत्र लुण्ड्रा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत करौली और सकालो में १५ जून गुरुवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया।सकालो में नव निर्मित उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लागत 30 लाख का लोकार्पण लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज द्वारा किया गया, ग्राम पंचायत सकालो एवं जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत करौली में छत्तीसगढ़ सरकार की सराहनी पहल पर सुशासन तिहार- समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिस में प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्य अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शिविर में आये सभी आवेदन /समस्याओं का निराकरण एवं शासकीय विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक उपस्थित आम जनों को जानकारी दिया गया और प्राप्त आवेदन पत्रों को मौके पर निराकरण किया गया सकालो के सुशासन त्यौहार के कार्यक्रम में विधायक के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया भी सम्मिलित रहे। समाधान शिविर में भारी संख्या में ग्रामवासी एवं
भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । करौली में आयोजित सुशासन त्यौहार में विधायक प्रबोध मिंज के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण दादव उपस्थित रहे ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लुण्ड्रा विकासखंड सहित सरगुजा जिले के सभी विकासखंडों में विकास कार्यों की व्यापक पैमाने पर काम स्वीकृत कराए जा रहे हैं अब विकास कार्यों में धन की कमी बाधा न बने इसके लिए प्रदेश के मुखिया बिष्णु देव साय की सरकार सजग है अब समूचा विकास खण्ड के प्रत्येक ग्रामों में पात्रतानुसार विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई जा रही है।जनपद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पावले उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल धौरपुर मण्डल के भाजपा संरक्षक वैभव सिंह देव भाजपा मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता सभी पंचायतों के सरपंच सचिव , पंचायत प्रतिनिधि गण के अलावा सरगुजा कलेक्टर, धौरपुर S.D.M. लुण्ड्रा तहसील दार , गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी और कर्मचारीगण इन शिविरों में सम्मिलित रहे और क्षेत्र की जनता द्वारा प्रस्तुत आवेदनों का मौके पर निराकरण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *