
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही। गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड किया गया जप्त।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थीया रविना सिंह साकिन नवगई दरिमा द्वारा दिनांक 18/05/25 कों थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थीया के पिता लोग 02 भाई है जिनका जमीन का आपसी बटवारा हो गया है, कि घटना दिनांक 18/05/25 को प्रार्थीया का चाचा जीत सिंह प्रार्थीया के हिस्से मे लगे दरवाजा को सब्बल से निकालने लगा तब प्रार्थीया की माँ जीत सिंह को दरवाजा क्यों निकाल रहे हो बोली उसी बात से चाचा जीत सिंह आवेश मे आकर प्रार्थीया की माँ सुमित्रा सिंह को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से सब्बल से सर मे गंभीर चोट कारित कर दिया है, जिससे प्रार्थीया की माँ मौक़े पर गिर गयी जिसे प्रार्थीया लोग इलाज हेतु अस्पताल ले गए है जो बेहोशी हालात मे है, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 66/25 धारा 109(1), 296, 351(3) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थीया एवं उसके रिस्तेदारो का कथन लेख किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी जीत सिंह को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम जीत सिंह आत्मज शिवनाथ सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन नवगई थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजीत माझी, अखिलेश यादव सक्रिय रहे।