मां कुदरगढ़ी सेवा संस्थान की संचालक सोनम अग्रवाल ने सिलसिला में कम्पनी द्वारा स्थापित गौशाला का विधिविधान से किया उद्घाटन।


सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत लुण्ड्रा के सिलसिला ग्राम में मां कुदरगढ़ी ग्रुप कम्पनी की स्थापना किया गया है। प्रारम्भ से ही इस कम्पनी की स्थापना और संचालन को लेकर ग्रामीण और कम्पनी प्रबंधन के बीच समय समय पर विरोध के स्वर मुखरित होते रहे हैं और कई बाधाओं को पार करते हुए फैक्टरी प्रबंधन द्वारा जनहित के मुद्दों को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर उनका क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। ताकि ग्रामीणों के मन में फैक्टरी प्रबंधन के बीच सकारात्मक छवि बनाते हुए लोगों के मन की भ्रांतियां को दूर किया जा सके और व्यापार के साथ साथ जनहित के कार्य करने की कवायद की शुरुआत हो। इस कार्य में कम्पनी द्वारा क्षेत्र के विकास और नई पहचान बनाने के लिए पहल की शुरुआत हो चुकी है।
इसी क्रम में आज मां कुदरगढ़ी ग्रुप कम्पनी के द्वारा मां कुदरगढ़ी सेवा संस्थान नाम से एक चेरिटेबल संस्थान की स्थापना की गई और सिलसिला ग्राम में गोवंश के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया ताकि गोवंश को संरक्षित किया जा सके। गौ शाला परिसर पर ही उनकी चारा पानी और चिकित्सा की बेहतर सुविधाएं बहाल की गई है। और गौवंश के संरक्षण के लिए व्यापक पैमाने पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
गौशाला के उद्घाटन अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल अग्रवाल की मुख्य आतिथ्य में कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों की शुरुआत हुई और ग्रामीण बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए। समूचे ग्रामवासियों के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था कम्पनी प्रबंधन द्वारा की गई थी जिसमें हजारों ग्रामीण भाग लिए और फैक्टरी प्रबंधन के द्वारा चलाए जा रहे जनहित के कार्यों की प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अशोक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल पवन कुमार बंसल अंकुर अग्रवाल, नितेश बंसल, शैलेश सिंह, और बृजेश कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *