

अंबिकापुर. हनुमान मंदिर गेट के सामने पिकअप और ट्रक में भिडंत,इस दुर्घटना में पिकअप चालक का टूटा पैर,एक अन्य घायल. दरअसल अंबिकापुर से रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 सड़क मार पर आए दिन सड़क हादसे होते रहे है,इसी बीच आज तड़के सुबह पिकअप और ट्रक में टक्कर हो गई,टक्कर इतनी तेज थी की,पिकअप वाहन में लोड आम सड़क पर बिखर गई. रघुनाथपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आम लोड पिकअप वाहन उत्तरप्रदेश जा रहा था,वही ट्रक सीट लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था,जैसे ही दोनो वाहन लमगांव स्थित मंदिर गेट के सामने पहुंचे दोनो की आपस में भिडंत हो गई. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और तत्काल रघुनाथपुर पुलिस को घटने की सूचना दी गई,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल पिकअप चालक को अस्पताल भेजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिया.