शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा मामले में समाचार प्रकाशन के बाद उप सरपंच द्वारा द्वेष पूर्ण भावना से की गई फर्जी शिकायत पर पत्रकार संघ ने जांच हेतु कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन।



अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगला के उप सरपंच के द्वारा लखनपुर थाने में फर्जी शिकायत कर पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध जातिगत गाली गलोज व जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर शिकायत लखनपुर थाने में की गई है जिसके बाद भारतीय पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में सरगुजा कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन शॉप कार्रवाई की मांग की गई है विदित हो कि
अनुज प्रसाद सिंह पैकरा  जो ग्राम पंचायत जमगला उपसरपंच के पद पर पदस्थ है उनके द्वारा शासकीय भूमि 193 /1 खसरा नंबर पर जो की सरगुजा स्टेटसेटलमेंट में गोचर भूमि है जिस पर विगत वर्ष लगभग 2020 में मकान बनाकर अवैध कब्जा किया था जो अभी भी निर्माणाधीन है जिस समय भी वह उपसरपंच के पद पर ग्राम पंचायत जमगला में पदस्थ था उसी समय ही अवैध मकान बनाने व अवैध कब्जा के विरुद्ध में माननीय न्यायालय नायब तहसीलदार लखनपुर के द्वारा अर्थ दंड आरोपित करते हुए उस भूमि से उन्हें बेदखल किए जाने के लिए आदेश जारी किया गया था। उसके बाद भी उपसरपंच अनुज प्रसाद सिंह पैकरा के द्वारा हाल ही में सुशासन तिहार में उक्त भूमि का पुनः पट्टा बनाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिस पर हल्का पटवारी के द्वारा बिना मौका मुआयना जांच किए ही पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था उस मामले को लेकर पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा जनदर्शन  कलेक्टर कार्यालय अंबिकापुर में  फर्जी पंचनामा के विरूद्ध   शिकायत प्रस्तुत किया था साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों में उक्त मामले का प्रकाशन किया गया था।जिसके बाद अनावेदक के द्वारा पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता व उनके पिता एवं बड़े भाई के प्रति लखनपुर थाना में जातिगत गाली गलोज व जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाया गया था। उक्त मामले का ज्ञापन पत्रकार संघ द्वारा सरगुजा कलेक्टर व एसपी को सोपा गया है।
प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल ने कहा कि किसी के विरुद्ध समाचार प्रकाशन करना जोखिम भरा काम हो गया है समाचार प्रकाशन से विक्षिप्त होकर आए दिन पत्रकारों पर फर्जी शिकायत हो रहा है उन्होंने जिला एसपी व कलेक्टर से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता जिला महासचिव अमोद कुमार तिवारी विकास अग्रवाल ईबरार खान विजेंदर प्रजापति ओमनारायण दीनानाथ यादव परमाण, सूरज कुमार सोनवानी राजवाड़े सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *