

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 122वॉ संस्करण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में सुना गया । काफी संख्या में लोगों ने इस प्रसारण को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उद्बोधन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर परिसर की कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई भी किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में ईलाज कराने आए मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा उनकी सहायता के लिए उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लुंन्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल महामंत्री, दिलीप प्रजापति अर्जुन गुप्ता विजय पटेल, नवीन गुप्ता , बसंत दास डॉक्टर अखिलेश मिश्रा , परमेश्वर दास , रोमन सहित पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल स्टॉफ और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे….