रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान आयोजित।



भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के आह्वान पर महामाया मंडल व मां समलाया मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर शंकर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर एवं बांक नदी तट पर भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान 20 से 31 मई तक आयोजित किए जा रहे विविध सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक भाग है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा महामाया मंडल अध्यक्ष मनोज कंसारी ने बताया कि रानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय सांस्कृतिक विरासत, धर्म-संरक्षण और लोकसेवा की अमिट प्रतीक रही हैं। उन्होंने अपने शासनकाल में देशभर के अनेकों धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर धर्मशालाओं और यात्रियों की सेवा के लिए ढाँचागत निर्माण करवाया। उनकी स्मृति में स्वच्छता जैसे जनहितकारी सेवा कार्य करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है और समाज में स्वच्छता व जनजागृति की भावना को सुदृढ़ करता है।

आज के स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिक निगम की महापौर मंजूषा भगत, नगर पालिक निगम के सभापति हरमिंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, अनामिका पैकरा, नगर निगम की स्वच्छता प्रभारी ममता तिवारी, मनीष सिंह, जन्मेजय मिश्रा, निलेश सिंह, रमेश जायसवाल, विजय सोनी, संजय गुप्ता (बोडा), गोल्डी बिहाड़े, दिनेश शुक्ला, अनिल जायसवाल, अंकित जायसवाल, शिवमंगल सिंह, अनिल तिवारी, विकास वर्मा, दीपक सिंह तोमर, संजय सोनी, शिवशंकर सिंह, रवि सिंह, गणेश सिंह, अतीश सिंह, संजू वर्मा, अजय सोनी, गणेश्वरी चौहान, परमेश सिंह नेताम, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह, मनीष कुमार, विकास सोनी, पुष्पेंद्र शर्मा, संदीप सोनी, सतीश शर्मा, रंजीत चौबे, रवि चौहान, जतिन परमार, अभिमन्यु श्रीवास्तव, अजय मिश्रा सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया और रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *