
अम्बिकापुर, 26 मई 2025/ राज्य शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत अनेक लोगों को वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान मिल रहा है। लूण्ड्रा विकासखंड के ग्राम डहौली निवासी 61 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम भी ऐसे ही लाभान्वित नागरिकों में शामिल हैं, जिन्होंने इस जनसेवी आयोजन में भाग लेकर वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था।
पेंशन स्वीकृत होने की जानकारी मिलते ही मोहम्मद मुस्तकीम अत्यंत उत्साहित दिखे। उन्होंने बताया कि “मैं कई दिनों से वृद्धा पेंशन की उम्मीद कर रहा था, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। सुशासन तिहार में आवेदन देने के कुछ ही समय बाद मुझे स्वीकृति की सूचना मिली। अब हर महीने पेंशन मिल पाएगी, जिससे दवाई और जरूरतों का खर्च निकाल सकूंगा।
उन्होंने राज्य सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने, आवेदन करने और तत्काल समाधान प्राप्त करने का अवसर नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है। मोहम्मद मुस्तकीम जैसे नागरिकों की संतुष्टि इस अभिनव पहल की सफलता को प्रमाणित करता है।