
अम्बिकापुर, 26 मई 2025 / राज्य शासन द्वारा जनकल्याण एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेशभर में चलाए जा रहे सुशासन तिहार में किसानों को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिली है। लूण्ड्रा विकासखंड के ग्राम दोरना निवासी श्री रसिया राम और श्री अयोध्या प्रसाद यादव को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया है, जिससे वे अब खेती के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना एवं आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। इस कार्यक्रम में नागरिकों की शिकायतों एवं मांगों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जा रही है।
सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से निराकरण किया गया। जिसके तहत कृषक श्री रसिया राम और श्री अयोध्या यादव के नाम से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) की प्रदान की गई। दोनों किसानों ने शासन की इस पहल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से पूरानी समस्या का निराकरण सुशासन तिहार में जाकर पूरा हुआ है।
समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान।
लाभार्थी कृषकों ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार में अब घर बैठे हर समस्याओं का समाधान हो रहा है, उन्होंने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीणों में शासन के प्रति विश्वास और उत्साह दोनों बढ़ा है।