
थाना बतौली पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
बतौली कपड़ा दुकान के पास से आरोपियों द्वारा मोटर सायकल चोरी को दिया गया था अंजाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा. पु. से.) के निर्देश पर थाना/चौकी में पंजीबद्व प्रकरणों के आरोपियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना बतौली पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के मामले में एक आरोपी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही/गिरफ्तार किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी नितेश कुजूर पिता लक्ष्मण कुजूर निवासी पोकसरी थाना बतौली के द्वारा इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, कि दिनांक 10.05.2025 के शाम करीबन 05.00 बजे उसके मोटर सायकल एसपी वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएन 2957 को बतौली स्थित अंकुर कपड़ा दुकान के पास खड़ी कर दुकान में कपड़ा खरीद रहा था। कुछ समय बाद देखा तो उसके मोटर सायकल वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बतौली में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया, बतौली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम बालमपुर निवासी आशिष पैंकरा पिता शम्भुनाथ पैंकरा उम्र 27 वर्ष, मोतीलाल गिरी पिता मस्तराम गिरी उम्र 32 वर्ष उक्त चोरी मोटर सायकल का उपयोग किया जा रहा है। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और उक्त चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया परंतु दोनों आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल से चोरी करना स्वीकार किये। जिनके कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही/गिरफ्तारी की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी.तिवारी, प्रआर फलेन्द्र पैंकरा, आरक्षक संतोष बरवा, विजय सिंह, रवि नारायण, भगलू राम व राजेश खलखो की भूमिका महत्वपूर्ण रही।