बतौली पुलिस ने गुमशुदा लड़की को दिल्ली से बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल के द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया गया है, कि गुमशुदा के प्रकरण में त्वरित दस्तयाबी की कार्यवाही की जावे। इसी क्रम में थाना बतौली पुलिस के द्वारा एक गुमशुदा बालिका को दिल्ली से दस्तयाब कर सही सलामत उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 12/04/2025 को प्रार्थी द्वारा थाना बतौली में गुम इंसान दर्ज कराया गया। कि दिनांक 09/04/2025 को शाम 05 बजे लगभग उसकी लड़की कहीं चली गई है, जो आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में पता किया कोई पता नहीं चला है, और आज दिनांक तक वापस नहीं आई है। थाना बतौली पुलिस द्वारा उक्त रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुम इंसान प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना बतौली व सायबर सेल टीम संयुक्त टीम तैयार किया गया। जो तकनीकी माध्यम से ज्ञात हुआ कि उक्त गुमशुदा दिल्ली में है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुमति व मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली टीम रवाना हुआ, जो पुलिस टीम द्वारा अथक खोजबीन और पतातलाश से आखिरकार गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी करने में सफलता हासिल हुई। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका से पूछताछ किया गया जिसने बताया कि वह पैसा कमाकर अपने परिवार वालों को मदद करना चाहती थी, जो गांव के किसी लड़के के साथ दिल्ली जाना बताई। वहां रहकर वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी, दिल्ली में रहते उसके साथ किसी प्रकार का गलत नहीं होना बताई है। जिसे गवाहों के समक्ष दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक सुमन कुजूर, आरक्षक सुल्तान अहमद, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट सायबर सेल आरक्षक रमेश राजवाडे़ की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *