
दो घंटे तक अवागमन हुआ बाधित।
वैकल्पित मार्ग से बस चालक सवारियों को लेकर पहुंचाए गंतव्य तक।
सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल वाहन, तब तक समूचा ट्रक जलकर हो चुका था ख़ख।
लोगों को काले धुएं के गुब्बार के कारण सांस लेने में हो रही थी तकलीफ।
नवनिर्मित लम गांव पुलिया के पास भारी गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त।
पुलिया के भविष्य पर भी उठे सवाल। टैंकर में लगी आग के कारण काफी देर तक पुलिया सहित nh की सड़क गरम।
पुलिस चौकी रघुनाथपुर के जवानों ने यातायात व्यस्था अपने हाथों में लेकर वैकल्पित मार्ग से लोगों को गंतव्य तक पहुंचा अवागमन प्रारम्भ कराया।
हादसे के बाद ट्रक चालक हुआ वाहन छोड़ फरार।

नहीं हुई कोई जनहानि।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर आज तड़के दिन के लगभग दस बजे केमिकल से भरी ट्रक लम गांव पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के pपलटने से लगी भीषण आग. आग पर काबू पाने किया जा रहा मशक्कत. दरअसल अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रहा टैंकर लमगांव पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई, टैंकर जैसे ही पलटी उसमे भीषण आग लग गया, चालक सही हेल्फर किसी तरह बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. घटने की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल टीम को इसकी सूचना दिया. अंबिकापुर से दमकल टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने प्रयास कर रहा. वही फिलहाल दमकल टीम की पानी खत्म हो जाने से आग पर काबू नहीं पाया गया है.