लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।टेलीग्राम पर रकम दुगुना का झांसा देकर युवक से 1117778 रुपए ठगी की गई है। ठगी होने के एहसास होने के बाद युवक लखनपुर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मा दास पिता श्याम दास उम्र 32 वर्ष ग्राम केवरी थाना लखनपुर निवासी ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2024 दिसंबर माह में टेलीग्राम पर मैसेज आया और 90580 पंप गोल्ड माइंडेट गोल्ड और क्वाइन कंपनी में काम करने की बात कही।गोल्ड खरीदने बेचने को लेकर बात हुई युवक के द्वारा शुरुआत में ₹8000 ऑनलाइन के माध्यम से जमा किया गया 1 घंटे के बाद रकम दुगुना होकर 16000 रुपए खाते में आया दूसरे दिन युवक ने 20000 डालने पररकम दुगुना होकर 40000हजार वापस आया। युवक लगातार कई खाते में पैसा डालते गया जब पैसा वापस आना बंद हो गया तो युवक को ठगी का एहसास हुआ। और उसके बाद लखनपुर थाने पहुंच युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिसधारा 318 (4) BNS आईटी एक्ट की धारा 66Dके तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।