आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेटला में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया आज सुशासन तिहार का अंतिम दिन है जिसमें सीतापुर ब्लाक के सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थी,
जिसमें द्वारा स्टाल लगा कर लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण कराया जा रहा था,
जहां सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी भी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे और जनताओं को संबोधित किया,
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार है,
उनका प्रयास छत्तीसगढ़ में सुशासन स्थापित करना है,,
हमारी सरकार सभी माता बहनों के बारे में सोच रही है,
किसानों के लिए काम कर रहा है, आवास को हर एक जरूरत मंद तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है,,
सुशासन तिहार में हितग्राहियों
को राशन कार्ड,आदि वितरित किया गया
साथ ही विधायक ने सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र को लेकर कहां की आज सीतापुर का अस्पताल एक प्राइवेट हॉस्पिटल की तरह साफ सफाई और स्वच्छ हो गया है,
सीतापुर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रानी अहिल्याबाई होळकर जी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है,,
इस सुशासन तिहार में क्षेत्र की जनता काफी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और अपनी समस्याओं एवं मांगों को विभाग के समक्ष रख रहे हैं, और त्वरित निदान पा रहे हैं
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे,,