ग्राम पंचायत बेलदगी के आमापानी और अलगा बेंदोपानी के कोरवा जनजाति परिवार कुआं का दूषित पानी पीने मजबूर।


सोलर ड्यूल पंप खराब क्रेडा विभाग ने मूंदी आंखें

सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र में गर्मी के मौसम आते ही कई ग्रामों में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन गांव के लोगों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलदगी के अलगा बैंदोपानी और आमापानी में सोलर ड्यूल पंप खराब हो जाने से पहाड़ी कोरबा जनजाति परिवार को कुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर है। विगत दो माह से यह समस्या बनी हुई है। क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से बात कर चले गए अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा विभाग के द्वारा वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम बेलदगी आमापानी और अलगा बैंदोपानी में 19 लाख 60 हजार रुपए का सोलर ड्यूल पंप का स्थापना कर पुराने हैंडपंपो बोर लगाकर घरों में नल कनेक्शन देकर पानी सप्लाई चालू किया गया। प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में हैंड बर ड्राई हो जाने के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और गांव में निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक कोरवा जनजाति परिवार कुआं का दूषित पानी पीने में उपयोग करते हैं। दूषित पानी पीने से पहाड़ी करवा जनजाति परिवार आए दिन बीमार होते हैं। अब देखने वाली बात होगी क्रेडा विभाग के द्वारा कब तक सुधार किया जाएगा।

क्रेडा विभाग जिला प्रभारी वंदना राजवाड़े से संबंध में बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मौका जांच करते हुए पीएचई विभाग को नए बोर खनन के लिए पत्र लिखा जाएगा और जल्द ही ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की कोशिश रहेगी।

“”””लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू””””

इस संबंध में लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मामला संज्ञान में आया है। पीएचई विभाग और क्रेडा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बात हुई है। 15 दिवस के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *