
अम्बिकापुर,31 मई 2025/ राज्य सरकार की अभिनव पहल अंतर्गत आयोजित सुशासन तिहार आम जनता की मांगों और शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बना है। मैनपाट के नर्मदापुर क्लस्टर में आयोजित समाधान शिविर में महिलाओं के सम्मान और गरिमा को प्राथमिकता दी गई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सुशासन तिहार में व्यक्तिगत शौचालय की मांग का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया गया।
ग्राम अमगवां की जयमनी किंडो और ग्राम कुनियां की सोनमती यादव ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सुशासन तिहार में व्यक्तिगत शौचालय की मांग रखी थी। उनका आवेदन न केवल त्वरित स्वीकार किया गया, बल्कि शीघ्र निराकरण भी सुनिश्चित हुआ। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की इस अभिनव पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि शासन ने महिलाओं की गरिमा का ध्यान रखते हुए हमारी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की, जिससे हमें काफी राहत मिलेगी।
मैनपाट के नर्मदापुर क्लस्टर में नर्मदापुर, उरंगा, बरिमा, कुनिया, कलजीवा, असकरा, सरभंजा, परपटिया, लुरैना, पैगा, असगंवा, केसरा, पथरई कुल 13 ग्राम पचांयत शामिल थे, स्वच्छ भारत अंतर्गत 485 आवेदन का त्वरित निराकरण हुआ है। सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आई है और जनमानस की मांगों को प्राथमिकता से हल किया गया है। इससे लोगों का शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।