
मोर गांव मोर पानी”महाअभियान अंतर्गत जनपद पंचायत अंतर्गत जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु सभी ग्राम पंचायतो मे विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है इस तारतम्य में जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुलंगा , डडगांव, बटवाही, उदारी, के सरपंच / उप सरपंच /सचिव / जनप्रनिधि के द्वारा नाली निर्माण/ अमृत सरोवर के कार्यों का जन भागीदारी से जल स्रोतों की साफ सफाई का कार्य किया गया।। इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियो, महिला स्वयं सहायता समूह,एवं मनरेगा श्रमिकों ने जल संरक्षण एवं उसके संवर्धन की जिम्मेदारी ली, जनपद पंचायत लुण्ड्रा में।जल हैं तो कल है नारों के साथ ग्रामीणों ने जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया और जल बचाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया।इसके साथ ही वृक्षा रोपण भूजल दोहन मैं कमी और समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित कर इसे जन आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है लोगों ने पानी की बर्बादी रोकने वर्षा जल संचय करने और जल स्रोतों को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया।