लखनपुर नगर में दो गुटों में जमकर हुई पत्थर बाजी घटना का वीडियो आया सामने पुलिस कारवाई में जुटी

लखनपुर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर नगर में बीती रात दो गुटों में लड़ाई झगडे के बाद गाली गलौज और पत्थर बाजी करने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है बीती रात लगभग 1 बजे लखनपुर बस स्टैंड में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और मारपीट शुरू हो गई और दोनों गुटों के लोगों ने पत्थर बाजी शुरू कर दी।यही नहीं नागरिकों के घरों में भी पत्थरबाजी की गई है घटना के बाद नगर में भय का माहौल व्याप्त है।सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची तब तक दोनों गुटों के लोग फरार हो गए थे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा से लखनपुर रजवार पारा सोमवार की रात बारात आया हुआ था। डीजे में नाचने के दौरान बाराती आपस में ही भीड़ गए। कुछ स्थानीय युवक बीच बचाव करने पहुंचे तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। दूसरा युवक पहुंचा उसके साथ भी मारपीट की गई विवाद और बढ़ गया और बारातीयो और स्थानीय युवकों के बीच जमकर गाली गलौज के बाद पत्थर बाजी शुरू हो गई। दोनों पक्ष के लोग पत्थर बाजी करते हुए नेशनल हाईवे 130 पर खूब उत्पात मचाया। वाडावासु ने इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक दोनों गुटों के लोग जा चुके थे नेशनल हाईवे 130 लखनपुर नगर में गाली गलौज और पत्थर बाजी की घटना सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में पीड़ित श्याम नारायण यादव पिता गणेश राम यादव 23वर्ष भुइया पारा यशवंत राजवाड़े नामक युवक घायल हो गया है। पीड़ित श्याम नारायण यादव ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *