

सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम तुरना संकुल भवन में 3 जून दिन मंगलवार को मोर गांव मोर पानी महाअभियान को लेकर क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। लखनपुर विकासखंड के 20 गांव के जनपद सदस्य, सरपंच ,सचिव रोजगार सहायक,स्वयं सहायता समूह की महिलाये और ग्रामीण प्रतिभागी शामिल हुए। मास्टर ट्रेनरों के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को जल शपथ दिलाने के साथ जल बचाने का संकल्प लिया गया। मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज तकनीकी सहायक चौपाल संस्था brlf वीरेंद्र सिंह, प्रदान संस्था से रोशन द्वारा जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण देते हुए वर्षा जल संग्रहण के महत्व को समझाया गया।