Nh130 पर सिंगीटाना, घुनगुट्टा नदी में बाइक सवार युवक के गिरने से मौत के बाद चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज।

नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना घुनघुट्टा नदी के समीप बाइक के पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिरा हुई मौत बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना घुनघुट्टा नदी के पास 3 जून दिन मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे अंबिकापुर से लखनपुर की ओर आने के दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिरा गंभीर चोट होने पर युवक की मौके मौत हो गई। घटना के बाद मृतक केशव को उठाकर लखनपुर अस्पताल लाया गया और शव को मर्चुरी में रखा गया। युवक की शिनाख्त रविदास ग्राम खोडरी थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुई और पुलिस ने मृतक के परिवार जनों को सूचना दी। लखनपुर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द करते हुए मामले की जांच में जुटी है। लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दबेल दास पिता स्व अमृत दास 36 वर्ष ग्राम खोडरी थाना उदयपुर निवासी ने 4 जून दिन बुधवार को सुबह 11:00 रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका भाई रविदास गांव के बबलू चौहान के साथ उसके पल्सर मोटरसाइकिल में घरेलू काम से अंबिकापुर गए हुए थे वापस लौट के दौरान ग्राम सिंगी टाना घुमघुट्टा नदी पुलिया के समीप मोटरसाइकिल चालक बबलू चौहान ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रविदास को सड़क पर गिरा दिया गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लखनपुर पुलिस ने धारा 106 (2)BNS के तहत अपराध दर्ज करते हुए मृतक रविदास के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *