
भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन के आगामी प्रमुख कार्यक्रमों विश्व पर्यावरण दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस तथा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रदेश समिति की घोषणा की गई है। इन कार्यक्रमों के समन्वयन हेतु भाजपा सरगुजा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा को प्रदेश समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।