
गौतम नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी (CC) का सक्रिय सदस्य था और संगठन के शिक्षा विभाग का प्रमुख भी। वह आंध्रप्रदेश के चिंतापालुदी क्षेत्र का निवासी था और वर्षों से बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का संचालन कर रहा था।
यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के भीतर स्थित नेशनल पार्क के जंगलों में हुई, जहां सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी चल रही थी। यह क्षेत्र माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है और पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़े ऑपरेशन हुए हैं।