।

कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम उदारी में मेसर्स मुश्ताक एग्रो एजेंसी में संयुक्त टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सम्बंधित उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरकों का वैध श्रोत का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस दौरान 02 उर्वरकों के नमूने भी लिए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित प्रोपराइटर श्री मो. अशफाक अंसारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके संस्थान पर वर्तमान में विक्रय प्रतिबंध करते हुए गोदाम को सील किया गया।
इस दौरान उप संचालक कृषि श्री पिताम्बर सिंह दीवान,
सहायक संचालक कृषि श्री अभिषेक झा, नायब तहसीलदार लुण्ड्रा श्री निखिल श्रीवास्तव, उर्वरक निरीक्षक श्रीमती बीबीयाना बेक, उर्वरक निरीक्षक श्री जे. आलम उपस्थित रहे।