सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।

विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के अंतर्गत
विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराने के सम्बन्ध में एवं समस्त ग्राम पंचायतों में बारिश से पूर्व साफ सफाई करवाने के संबंध में संबंधित विभागों को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने निर्देश किया जारी,,,

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश से पूर्व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने और समस्त ग्राम पंचायतों में साफ सफाई को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने संबंधित विभागों को लेटर के माध्यम से निर्देश जारी कर दिया है ,,
सबसे पहले विद्युत विभाग सीतापुर ,बतौली,नावानगर को
निर्देश जारी कर कहा है कि उनके अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में विद्युत लाइनों ट्रांसफार्मरों के आस पास के पेड़ो की छटाई करावे,
क्यूंकि अक्सर बरसात में इन पेड़ों की वजह से विद्युत व्यवस्था बाधित होती है,और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है,,
दूसरे निर्देश में उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतापुर,बतौली,मैनपाट, अंबिकापुर को निर्देशित किया है कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में बारिश से पूर्व साफ सफाई की जाए,,
जिसमें नालियों की साफ सफाई,
सार्वजनिक हैंडपंप के पास की साफ सफाई,
गांव के चौक चौराहों में कूड़ा कचरा की सफाई,
गांव के मार्ग व गलियों के गढ़ों का मरमत कार्य,
पंचायत भवन एवं शासकीय भवनों के आस पास की साफ सफाई,
ग्राम के सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई,
वर्ष जल संचयन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करना,,
सड़क में एवं सड़क किनारे के मलबे को तत्काल हटाना ,
सामुदायिक शौचालय ,स्नानघर, सोखता गढ़ा की साफ सफाई,
इन सभी कामों को करते हुए उसका वीडियो फुटेज के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने हेतु भी विधायक महोदय जी के द्वारा कहा गया है,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *