सरगुजा के जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में समय से नहीं पहुंचते है अधिकारी कर्मचारी जिससे कार्यालयीन काम काज भी ठप होते जा रहे है
गौरतलब है कि जनपद पंचायत कार्यालय बतौली में पदस्त अधिकारी जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मीनारायण सीदार, वर्ग 2 डी पी पाठक , आर ई एस चंद्रभान कुमार, सहित उपभियंता, तकनीकी सहायक सहित कई कर्मचारी भी आज सोमवार 11 बजे तक अनुपस्थित है
अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थिति से जनपद पंचायत के कार्य भी समय से नहीं हो रहे है जिससे दूरदराज के ग्रामीण जन घंटों इंतजार में बैठे रहते है राशन कार्ड में नाम जुड़वाने से लेकर प्रधामंत्री खाते का होल्ड खुलवाने तक ग्रामीण जन जनपद कार्यालय का चक्कर काट रहे है ।
बड़ी विडंबना की बात है कि जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद अधिकारी कर्मचारी का लेट लतीफी रवैया जारी है जो ब्लॉक मुख्यालय में रहते भी नहीं है और 40 किलोमीटर दूर अंबिकापुर से आना जाना करते है
वर्षों से अंगत के पांव जमा जनपद में बैठे है अधिकारी
जनपद पंचायत बतौली में पिछले 4-5 वर्षों से कई अधिकारी कर्मचारी जनपद में जमे पड़े है जिससे जनपद के कार्य भी बाधित होता है जबकि शासन के नियमों में बंधे अधिकारी कर्मचारी का 3 वर्ष में ही तबादला हो जाता है

