बतौली ब्रेकिंग , नवनिर्वाचित सरपंच ही निकला प्रधानमंत्री आवास का गुनाहगार – क्या अधिकारी करेंगे कारवाई।




छत्तीसगढ़ के सरगुजा बतौली में इन दिनों प्रधानमंत्री आवास में खेला जारी है जहां स्वीकृत पात्र हितग्राहियों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से वंचित कर जनपद पंचायत बतौली के जिम्मेदार अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी अन्य के खाते में स्वीकृत राशि का हस्तांतरण कर दिया गया है जिससे भोले भाले ग्रामीणों को राशि के अभाव में प्रधानमंत्री आवास के कार्य लटक गए है ।

हरिभूमि पोर्टल में खबर प्रकाशन के बाद राशि हस्तांतरण का मामला सामने आने पर प्रधानमंत्री आवास में की गई लापरवाही को हितग्राही स्वयं बताने लगे कि किस प्रकार ग्राम पंचायत बिलासपुर के मैदानी कर्मचारी द्वारा आवास की राशि अन्य में हस्तांतरण की गया हैजिससे आज तक आवास के लिए पंचायत सहित जनपद के चक्कर लगा रहे है

लेकिन जो बात ग्रामीण जनों ने बताई ओ चौंकाने वाली रही है कि ग्राम पंचायत बिलासपुर के जिम्मेदार नवनिर्वाचित सरपंच अरुण केरकेट्टा भी प्रधानमंत्री आवास के भाष्टाचार में शामिल है इनके साथ ही सरपंच के पिता बुद्धसाय भी आवास के घोटाले में शामिल है ।

सबसे हैरानी की बात है कि नव निर्वाचित सरपंच अरुण केरकेट्टा के खाते में केशवर राम हितग्राही का पैसा डलाया है ओ भी सम्पूर्ण राशि जबकि सरपंच द्वारा रविवार को अपने प्रधानमंत्री  आवास को ढलाई करवाया गया है जबकि सरपंच के पिता बुद्धसाय के खाते में बच्चन राम हितग्राही का राशि डाला गया है ।
सरपंच अरुण केरकेट्टा और इनके पिता बुद्धसाय को केशवर राम और बच्चन राम के रिश्तेदार बता कर जनपद द्वारा इनके खाते में राशि हस्तांतरण किया गया है जबकि दोनों पात्र हितग्राही कंवर समाज से है और सरपंच उरांव समाज से है

इसी प्रकार सुरजमानिया चौधरी पति केशवर चौधरी के खाते में लोरी नगेशिया का राशि, माधुरी प्रजापति पति तुलेश्वर के खाते सदानंद पैंकरा का राशि,शिबू पिता अशोक चौधरी के खाते में साधारण प्रजापति का राशि,प्रदीप टोप्पो पिता कपूर के खाते में हदरसाय पैंकरा का राशि,जयंत पिता मोहरा के खाते में राम नंदन का राशि डलाया गया है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के कर्मचारी पूर्व रोजगार सहायक इरावती पैंकरा के दीदी मुक्ति पैंकरा पति कामेश्वर के खाते में विकाश पैंकरा का राशि ,पूर्व सरपंच खुलासों पैंकरा का बेटा कपिलेसवर पिता मुनेश्वर के खाते में बलिराम प्रजापति का राशि ,पूर्व सरपंच के रिश्तेदार हीरावती पति राजेंद्र के खाते में रामानंदन की राशि हस्तांतरण कर दी गई है जब राशि दूसरे के खाते में हस्तांतरण की बात बच्चन पैंकरा के द्वारा रोजगार सहायक को बताई गई तो बच्चन के पत्नी गुढ़ी बाई के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दिया गया ।

सबसे बड़ा सवाल की प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को इस भाष्टाचार के माध्यम से छला गया है क्या उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा ।क्या जनपद के जिम्मेदार अधिकारी और मैदानी कर्मचारी इसी प्रकार हितग्राहियों को चुना लगाकर उनकी राशि अन्य में हस्तांतरण करते रहेंगे या इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

नव निर्वाचित सरपंच अरुण केरकेट्टा ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरे खाते में हितग्राही का पैसा आया है जरूरत पड़ेगा तो राशि को वापस कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *