शिक्षा विभाग में नए सेट अप के बहाने शिक्षा का व्यवसायीकरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने लुण्ड्रा में शिक्षा विभाग के दफ्तर का किया घेराव।

प्रदेश के भाजपा सरकार की शह पर शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए  विधानसभा चुनाव के दौरानप्रदेश की विष्णु देव सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा करने ज़ोरदार की गई नारेबाजी।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के गारंटी के नाम पर जो घोषणा पत्र में जारी किया था उसमें प्रदेश की जनता विशेष तौर पर बेरोजगारी से यह वादा था कि प्रदेश में शिक्षकों के 57000 पद भरे जाएं यह भी वादा था कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बंद पड़े स्कूलों को खुला भी जाएगा अपने इन वादों पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया है इसके विपरीत सरकार शिक्षा विभाग में नए सेटअप के नाम पर युक्तिकरण की नई नीति लेकर आ गई है इससे प्रदेश में 10463 स्कूल सीधे तौर पर बंद हो जाएंगे तकरीर 45000 से अधिक शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे स्कूलों के बंद होने से नहीं केवल शिक्षक के पद समाप्त हो रहे हैं साथ ही साथ स्कूल में कार्यरत रसोईया। भ्रत्य
स्वीपर महिला समूह के रोजगार पर भी ग्रहण लगेगा सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए मात्र दो शिक्षकों के सेटअप को मंजूरी दी है सरकार के अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय से पूरे प्रदेश में शासकीय स्कूलों में अध्ययन की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी छत्तीसगढ़ एक गरीब राज्य हैं यह की अधिकांश आबादी शिक्षा के लिए शासकीय स्कूलों पर आश्रित शासकीय स्कूलों की खराब गुणवत्ता की वजह से छत्तीसगढ़ के गरीब निवासी अपने बच्चों की शिक्षा के लिए मजबूरन निजी शिक्षण संस्थानों की ओर अग्रसर होंगे जिससे उन पर बेवजह का आर्थिक भार पड़ेगा प्रदेश सरकार की इस जन्म विरोधी नीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शिक्षा न्याय के नाम से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है इस तहत आज जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय का भी घेराव किया गया घेराव के दौरान जिला के जिला उपाध्यक्ष  दुर्गेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रामदेव राम  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षश्रीमती मधु सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गंगा प्रसाद मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता  मंडल अध्यक्ष माखन एक्का  मंडल अध्यक्ष राधेश्याम यादव मंडल अध्यक्ष मोहम्मद सेराज युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव  NSUi जिला उपाध्यक्ष गलेंद्र , मो नासिर ,अविनाश सिंह अभय तिवारी मनोज यादव लालू यादव  देव प्रताप सिंह  दिनेश जायसवाल भोला यादव  सुनाराम  भीम नागेश बलिराम  सुभाष चो लेश्वर यादव ,जावेद  मोहम्मद सिराज  आकाश कश्यप  फारीद , नामिक रामदास एवं सभी कांग्रेस के छोटे बड़े पदाधिकारी गण यह सब के मौजूदगी में आज जनपद पंचायत लुण्ड्रा के विकासखंड शिक्षा कार्यालय का घेराव किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *