रिश्वत में पैसे के साथ मुर्गा-बकरा खा गए पटवारी, लेकिन नहीं किया काम, शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीण।



लखनपुर क्षेत्र में राजस्व के मामलों का तेजी से निराकरण नहीं होने की वजह से लोग बेहद परेशान हो रहे हैं. वहीं इसका फायदा पटवारी उठा रहें है. कई पटवारी लोगों से रिश्वत की मांग कर रहे हैं तो कई पटवारी मुर्गा और दारू खाने के बाद भी लोगों को भटका रहे हैं, उन्हें परेशान कर रहे हैं और परेशान लोग कलेक्टर के पास पहुंचकर शिकायत कर रहे हैंl बिना पैसा लिए पटवारी कोई काम ही नहीं कर रहे हैं अगर पैसा नहीं दिए तो घूमते हैं

राजस्व के छोटे-छोटे मामलों का निराकरण नहीं होने के कारण लोग कलेक्टर के पास पहुंचकर समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे हैं।

नहीं किया काम तो शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण।
ठीक इसी तरीके का मामला सरगुजा के लखनपुर क्षेत्र के ढोढा केसरा गांव में भी देखने को मिला है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति बिनदवासनी-से पटवारी ने रिश्वत में मुर्गा बकरा दारू सब कुछ लिया, पैसे लिए लेकिन जब जमीन का सीमांकन नहीं हुआ तो पीड़ित सीधे कलेक्टर के पास पहुंच गया.

अब देखने वाली बात होगी कि आखिर रिश्वत में दारू मुर्गा और बकरा लेने वाली ऐसे पटवारियो के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता है, और बरसात शुरू होने के बाद बढ़ते राजस्व के मामलों का किस तरीके से निपटारा किया जाता है क्योंकि जमीन विवाद में कई बार ग्रामीण इलाकों में हत्या जैसी वारदात भी होती हैl

ढोढा केसरा पटवारी राजेंद्र ठाकुर – से इस संबंध में चर्चा करने पर बताया कि पूरी तरह से आरोप निराधार है पैसा नहीं लिया गया हैं उसका सीमांकन भी किया गया लेकिन वह संतुष्ट नहीं होने कारण झूठा आरोप लगाकर शिकायत किया है।

तहसीलदार अंकिता पटेल-इस संबंध में चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया मुझे जानकारी मिली है में पटवारी ,आर.आई को बुलाकर पूछताछ की  उनके द्वारा बताया गया कि कोई पैसा नहीं ले गया है झूठा आरोप लगाया जा रहा है शिकायती व्यक्ति है
मेरे द्वारा शिकायतकर्ता नोटिस देकर बुलाया गया है प्रूफ करेगा किसके सामने पैसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *