
बतौली
सरगुजा के बतौली जनपद पंचायत में अधिकारी कर्मचारी की अनुपस्थिति तथा परेशान ग्रामीणों की खबर वायरल होने पर जनपद उपाध्यक्ष मंजूहरी गुप्ता द्वारा मंगलवार को जनपद सदस्यों के साथ आवयश्क बैठक रखा गया जिसमें अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे । जहां जनपद उपाध्यक्ष ने अधिकारी कर्मचारीयो को आवयश्क दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि सोमवार को सुबह अधिकारी कर्मचारी जनपद पंचायत में अनुपस्थित पाए गए थे जहां लोग अपना कार्य कराने घंटों इंतजार कर रहे थे जिसका खबर हरिभूमि पोर्टल के माध्यम से उजागर किया गया था जहां बतौली के जनपद उपाध्यक्ष मंजूहरी गुप्ता द्वारा जनपद सदस्यों सहित अधिकारी कर्मचारी सहित पत्रकारों की उपस्थित में जनपद की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें कड़े शब्दों में उचित दिशा निर्देश देते हुए अधिकारी कर्मचारी को समय से आने जाने सहित शासन द्वारा संचालित योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही साथ ही किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या हो और अधिकारी या कर्मचारी नहीं सुनते है उसकी सूचना देने लोगों से अपील भी की है ।
इस दौरान जनपद सी ई ओ लक्ष्मीनारायण सीदार के साथ जनपद उपाध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष ही लापरवाही के बारे में पूछा गया तो जनपद सी ई ओ ने बताया कि जिला में कलेक्टर महोदय द्वारा टी एल मीटिंग के वजह वे अंबिकापुर में थे जबकि डी पी पाठक पहले मंजिल में चल रहे रंग राेगन के कार्य की समीक्षा में पहले मंजिल में थे जिनसे उनका चैंबर खाली पड़ा था बाकी फील्ड में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण में व्यस्त थे।
सी ई ओ ने कहा कि सुशासन दिवस समाप्त होने के बावजूद भी जनपद में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को राशन कार्ड,पेंशन और अन्य कार्य हेतु शिविर लगाया जाता है योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने पूरा जोर दिया जा रहा है
जनपद उपाध्यक्ष मंजूहरी गुप्ता ने कहा कि जनपद में सभी कार्यों का अच्छे से संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है इसके बाद भी लापरवाही की जाएगी तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा पत्रकारों के सवाल पर उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में सभी अधिकारी कर्मचारी आते है जो कार्य पूरा करने लेट से भी घर जाते है अभी जनपद मद से कार्यालय का जीर्णोद्धार भी अधिकारियों की निगरानी में हो रहा है जहां हमारे जनपद सदस्यों भी जनपद कार्यालय को हाईटेक बनाने में सहयोग दे रही है
बाइट, जनपद उपाध्यक्ष मंजूहरी गुप्ता।