लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान विस्तार को लेकर ग्राम परसोडी कला के ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है विगत दिनों पूर्व भी पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच नोक झोक देखने को मिली थी। तो वही बुधवार की दोपहर अमेरा खदान में सैंपल लेने के दौरान खनन उप प्रबंधक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरा खदान के सीमा पर स्थित परसोडीकला के तालाब के नीचे अमेरा खदान की अधिग्रहीत भूमि पर बिलासपुर से आई टीम के द्वारा ड्रिल मशीन से कोयला का सैंपल लिया जा रहा था। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया कुछ ग्रामीण नीचे उतरे अमेरा खदान के अधिकारी कर्मचारी भागने लगे भागने के दौरान अमेरा खदान के खनन उप प्रबंधक रमेश कुमार धीवर जमीन पर गिरे ग्रामीणों ने घेरकर मारपीट करना शुरू किया उप प्रबंधक के सर से खून निकलने लगा खून से लटपथ खनन उपप्रबंधक लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। वही बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीणों ने अमेरा खदान के खनन उप प्रबंधक के साथ मारपीट किया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अमेरा खदान के खनन उप प्रबंधक के साथ ग्रामीणों ने किया मारपीट खून से लतपथ उप प्रबंधक पहुंचा थाने दर्ज कराया रिपोर्ट
