

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित हंसडांड और नवापारा के बीच सड़क पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार दंपति घायल हो गया वहीं नवजात बच्चा बाल बाल बच गया जानकारी के मुताबिक शिव बालक सीरदार अपनी पत्नी गीता सिरदार पति 27 वर्ष के साथ अपने 3 माह के बच्चे टिकेश्वर सिरदर को लेकर लखनपुर डॉक्टर के पास इलाज हेतु लाया था। घर वापस लौटने के दौरान नवापारा हंसडांड के बीच NH 130 सड़क के बीचोबीच ऊपर नीचे होने में बाइक का पिछला पहिया अनियंत्रित होने से बाइक सवार सड़क पर गिरे गीता सिर दार ने बच्चे को बचा लिया लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गई कमर मे गम्भीर चोट होने पर उठ नहीं पा रही थी शिवबालक को हाथ पैर में चोट लगा उक्त स्थान पर लगातार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरते हैं कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा मरम्मत कर जाने की मांग की है परंतु आज तक मरम्मत नहीं किया गया।
भाजपा नेता विक्रम सिंह के द्वारा वहान व्यवस्था कर घायल को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया गया।
