
दो km पक्की सड़क पीएचसी रघुनाथपुर से 43 को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण से लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायत सहित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर यातायात का दबाव होगा कम।
ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल से एक तरफ सुगम अवागमन बहाल होगी वही सड़क हादसों में भी आएगी कमी।
अस्पताल पहुंचने मरीजों की सुविधाओं में होगी विस्तार।
पब्लिक न्यूज सरगुजा।
लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने रघुनाथपुर सुमेरपुर और बटवाही पंचायत के नागरिकों को पक्की सड़क की सौगात सौंपी है। उक्त पक्की सड़क की स्वीकृति दो km की मिली है जो पीएचसी रघुनाथपुर से प्रारम्भ होकर बूटापानी होते हुए चेंद्रा सोसायटी के पास nh 43 से जुड़ जाएगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त इस सड़क का निर्माण एजेंसी जे के कंस्ट्रक्शन कंपनी को सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सौंपा गया है। मुख्य अतिथि प्रबोध मिंज ने तय समय सीमा में गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने का निर्देश निर्माण एजेंसी और विभागीय अधिकारियों को दी है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्ष देवनारायण यादव ने अपनी शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि समूचे सरगुजा जिले में लोगों के आवागमन में कोई परेशानी न हो, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानसून की पहली झड़ी इसी पावन अवसर का इंतजार कर रहा था,जहां बरसात की रिमझिम फुहारों में भीगते हुए क्षेत्र के लाडले विधायक और विकास पुरुष क्षेत्रवासियों को नई पक्की सड़क की सौगात सौंपते हुए नजर आए।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल ने विकास कार्यों की सौगात सौंपते कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति कंचन जायसवाल, रघुनाथपुर सरपंच बसंत खाख़ा सुमेरपुर सरपंच एल्विस कुजूर, सहकारी समिति बटवाही के अध्यक्ष प्रेमकुमार, जनपद सदस्य रीना एक्का विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज,भाजपा के वरिष्ट नेता रामविचार यादव बुद्धसागर सिंह, दिनेश कुमार यादव, बटवाही उप सरपंच आशीष यादव, लालमाटी उपसरपंच शहजाद आलम, जयप्रकाश यादव, दिलीप प्रजापति, प्रेमशंकर गुप्ता,लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण, स्थानीय गणमान्य नागरिक और काफी संख्या मे भाजपा नेता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

