रासन वितरण में एक माह का चावल गायब ग्रामीण एसडीएम कार्यालय का करेंगे घेराव।


धौरपुर जनपद पंचायत लुंडरा अंतर्गत ग्राम चित्तरपुर में महिला समूह द्वारा रासन वितरण में सिर्फ दो माह का चावल देने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला.। जो 16जून को धौरपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।
      छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चावल उत्सव क़े तहद जून, जुलाई, अगस्त, माह का एक साथ चावल ग्रामीणों को वितरण करना है जिसके तहद लगभग सभी ग्राम पंचायतो में वितरण किया जा रहा है। जबकी चित्तर पुर में दो माह का चावल हीं कार्ड धारियों को दिया जा रहा है। जब ग्रामीण इसका विरोध किये तो बाद में देने की बात कही गई। जिससे ग्रामीण आक्रोषित हो आंदोलन करने की चेतावनी देने लगे उसी दिन रासन दुकान बंद है। आज ग्रामीणों ने एकत्रित हो कर निर्णय लिए की 16जून को चित्तरपुर से पैदल मार्च कर धौरपुर एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए भूख हड़ताल पर बैठेंगे। ग्राम क़े शिक्षित ग्रामीण ने बताया की रासन दुकान महिला सहायता समूह क़े नाम पर है परन्तु सरपंच द्वारा अपने आदमी बैठा कर रासन का वितरण करवाता है चार दिन से रासन दुकान बंद है।
        इस सम्बन्ध में फूड इंस्पेक्टर श्री जात्रे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की उन पर पहले से जाँच चल रही है हम पुरे तीन माह का चावल दिलवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *