बतौली
खनिज विभाग द्वारा बतौली क्षेत्र के निरीक्षण करते समय बालू का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 3 ट्रैक्टर को जप्त कर कठोर कारवाई करते हुए बतौली पुलिस को सौंप दिया है जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मची हुई है।
खनिज विभाग के अधिकारी नेहा टंडन द्वारा बिना पीटपास के बालू से भरे तीन ट्रैक्टर को थाने ले आई जिनके पास बालू परिवहन का कोई भी दस्तावेज नहीं था जिस पर अधिकारी नेहा टंडन द्वारा कार्रवाई करते हुए 15 15 हजार का जुर्माना तीनों ट्रैक्टर स्वामियों पर लगाया गया है 2 ट्रैक्टर विशुनपुर व 1 ट्रैक्टर सेदम का बालू लोड को बतौली पुलिस को सुपुर्द किया गया है ।
मानसून आते ही बालू परिवहन बंद शासन का सख्त निर्देश
जारी किया गया है,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक रेत परिवहन पर रोक लगाई है जिसमें वैध या अवैध किसी भी प्रकार से बालू का परिवहन नहीं करना है परिवहन करते पाए जाने पर कठोर कारवाई किया जाएगा ।
रेत परिवहन करते ट्रैक्टर मालिक रंगे हाथ धराएं।
खनिज विभाग द्वारा रेत परिवहन करते बिना परमिशन के रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़े जाने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, ट्रैक्टर बालू का परिवहन करने वाले रेत माफियाओं का कहना है कि खनिज विभाग द्वारा हमारे ट्रैक्टर को पकड़ा जा रहा है और कारवाई की जा रही है जहां भारी भरकम 15 हजार का चलान काटा गया है जबकि क्षेत्र में हाइवा वाहन से लगातार रेत की तस्करी किया जा रहा है जिन पर कोई करवाई नहीं किया जाता है।
रेत के अभाव में प्रधानमंत्री आवास के कार्य में बाधा
अभी बतौली सहित समूचे सरगुजा जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य जोरों पर है जहां अधिकारियों सहित हितग्राहियों पर निर्धारित समय में प्रधानमंत्री आवास पूरा करने का दबाव है । खनिज विभाग द्वारा बालू परिवहन करते ट्रैक्टरों को पकड़ा जा रहा है तो ट्रैक्टर स्वामी में हड़कंप मचा हुआ है साथ ही आवास के हितग्राहियों को दोहरी समस्या से जूझना पड़ेगा जिन्हें बालू नहीं मिलने पर आवास का निर्माण कार्य में बाधा से ऊंची कीमत बालू का भुगतान करना पड़ेगा बरसात पहुंचते ही बालू का कीमत में बढ़ोतरी कर दिया जाता है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में खनिज विभाग अधिकारी नेहा टंडन ने बताया कि शासन का सख्त निर्देश है कि मानसून सत्र में बालू का अवैध उत्खनन या परिवहन नहीं किया जाएगा आज 3 रेत से भरे ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते पकड़ा गया है जिन पर कारवाई की गई है
