मैनी नदी में बहे लोगों के रेस्क्यू की निगरानी में घटनास्थल पहुंचे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो।

आज से दो दिन पूर्व सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ढोंढागांव , मैनी नदी में दो महिला समेत दो बच्चे बाढ़ के कारण बह गए थे,,
जिनको खोजने के लिए पूरी प्रशासन की टीम और ग्रामीण लगे हुए हैं,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी भी कल देर शाम रायपुर से सीधे घटनास्थल पर पहुंचे और,
पूरी जानकारी लेते हुए,देर रात तक वहां रुके हुए थे,,
और रेस्क्यू की टीम के साथ
पानी में बहे लोगों की खोज बीन करते रहे,,
तभी एक महिला की लाश पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली ,,
जिसको निकालने का प्रयास किया गया परन्तु पानी का बहाव तेज होने के कारण नहीं निकाल पाए,,
वही एक व्यक्ति के द्वारा नदी के तेज बहाव में निकालने का प्रयास किया गया परन्तु वह भी पानी के तेज बहाव में फंस गया था जिसे रस्सी के सहारे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया,,,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का कहना है कि,,
जैसे ही इस घटना की जानकारी उनकोप्राप्त हुई तत्काल उनके द्वारा प्रशासन को उनके रेस्क्यू के लिए निर्देशित कर दिया गया था,,और टीम द्वारा पानी में बहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी,
और हम सीधे रायपुर से घटना स्थल पर पहुंचे थे,और देर रात तक हम सभी के द्वारा खोजबीन किया गया
जिसमें एक महिला की बॉडी
नदी में पत्थरों के बीच फंसी हुई मिली है,,
जिसको निकालने का प्रयास किया जा रहा है,,
आगे उन्होंने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है,,
इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं ,,

बाइट विधायक रामकुमार टोप्पो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *