
पब्लिक न्यूज रघुनाथपुर।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर में संस्था के प्राचार्य संजीव कुमार चौबे की अगुवाई में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शाला विकाश समिति के अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में विद्यालय परिवार और क्षेत्रीय लोगों से योग अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और सुखमय बनाने की अपील की गई। विद्यालय परिवार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने योग अभ्यास किया एवं प्राणायाम के विविध विधाओं के गुण सिखे। हॉयर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्रा छात्राओं के साथ योगा अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक अंबिका सोनी एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था अंबिकापुर के योग शिक्षक सोना, मोहन, एवं अजीत भोई के द्वारा योग कराया गया। योग की महत्व को समझाते हुए योग प्रशिक्षकों ने योग अपनाओ और रहो निरोग का नारा बुलंद किया। उपस्थि प्रशिक्षुओ ने काफी देर तक सामूहिक योग अभ्यास किया एवं दैनिक जीवन में उसे अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। योग प्रशिक्षक अंबिका सोनी ने कहा दैनिक जीवन में योगाभ्यास अपनाने से शरीर स्वस्थ रहता है । और शारीरिक ऊर्जा का बेहतर संचालन होता हैं। जिससे इंसान सही समय पर अपने दिनचर्या को व्यवस्थित रखता है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार चौबे ने योग प्रशिक्षक और योग प्रशिक्षणार्थी के बेहतर ताल मेल के साथ योगाभ्यास से प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में इसे अपनाने की आवश्यकता है योग हमारे मानसिक एवं शारीरिक क्रिया में समन्वय स्थापित करता है। और तन को स्वस्थ मन को शांति और जीवन को सुखमय बनाता है।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में तीनों विद्यालयों के स्टाफ, स्कूली छात्र छात्राएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


