साइबर ठगी के मामलो मे प्रयुक्त म्यूल एकाउंट खाता धारक आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

    थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही।
    म्यूल एकाउंट के जरिये देश के अलग अलग राज्यों से सम्बंधित मामलो मे रकम लेन देन की घटना की गई थी कारित।
    उपरोक्त खाते मे साइबर ठगी की राशि लगभग 16 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की रकम प्राप्त किया गया था।

    मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (I4C) द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार म्यूल अकाउंट खाता धारकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे पुलिस मुख्यालय रायपुर से दिशा निर्देश प्राप्त हुए है, इसी क्रम मे म्यूल एकाउंट खाता धारक सुधीर कुमार शर्मा का ईसाफ बैंक खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों मामले मे सख्त कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

    इसी क्रम के पुलिस टीम द्वारा उक्त खाते का बैंक स्टेटमेण्ट प्राप्त किया गया है, बैंक स्टेटमेण्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल 04 शिकायतो मे देश के अलग-अलग राज्य से संबंधित ऑनलाईन साइबर ठगी की राशि कुल 1650000/- रूपये सुधीर कुमार शर्मा के ईसाफ बैंक खाते पर प्राप्त किया गया है। प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट है कि खाता धारक सुधीर कुमार शर्मा द्वारा खाता क्रमांक में सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से बैंक खाते का उपयोग ऑनलाईन साइबर ठगी हेतु संबंधित खाता धारक/गिरोह के द्वारा किया गया है, खाता धारक के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 307/25 धारा 318(4), 319(2), 317(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सुधीर कुमार शर्मा आत्मज स्व. नरेशचंद शर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन शारदा धाम के पीछे नमनाकला थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

    सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक वीरेंद्र पैकरा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, लालदेव पैकरा, जितेश साहू, मनीष सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह घनश्याम देवांगन सक्रिय रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *