
। घायल को वन विभाग टिम ने पहुंचाया लखनपुर अस्पताल उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर
लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत अरगोती सर्कल के पटकुरा बिट के जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग के टीम ने घायल ग्रामीण को निजी वाहन के माध्यम से उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल ग्रामीण का उपचार किया गया और बुधवार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 1जुलाई दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 03:30 बजे पटकुरा बिट के पी/2206 जंगल में लालजीत राम मझवार पिता मानसाय मझवार निवासी पटकुरा जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था तभी अचानक जंगली भालू द्वारा हमला कर दिया और बाया हाथ में भालू के पंजा मारने से खून निकलने लगा। हमला के दौरान जोर से सोर गुल करने पर भालू जंगल की ओर छोड़कर भाग गया। घायल ग्रामीण किसी तरह घर पहुंचा और घटना के संबंध में परिजनों को जानकारी दी। तत्पश्चात् दूरभाष मोबाइल से परिक्षेत्र सहायक अरगोती को सूचना मिला सूचना मिलते ही परिसर रक्षक पटकुरा के साथ मौके पर पहुंच कर नीजी वाहन उपलब्ध करवाकर, उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ला कर ,भर्ती कराया गया जहां ईलाज के बाद बुधवार को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
