सात ग्राम पंचायतो के किसानों को अरहर कोदो रागी बीज का हुआ वितरण

सरगुजा जिले के लखनपुर कृषि कार्यालय में 3 जुलाई दिन गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लखनपुर विकासखंड के 7 ग्रामों के किसानों को NFSM के योजना अंतर्गत अरहर बीज कोदो रागी बीज वितरण किया गया। इस दौरान सभापति भज्जु सिंह, सुरेश सिंह दिल भरोश मराबी, कृषि अधिकारी श्रीमती हरित सिंह, छतर साय पैकरा ,रामपाल पैकरा, देवेंद्र कुमारी सिंह, बल्लु मराबी, खेमराज चौहान ,लखन राजवाड़े एवं समस्त कृषि विभाग स्टाप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *