जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम बटवाही मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जनपद लुण्ड्रा की उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन जायसवाल की मुख्य आतिथ्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों का चन्दन तिलक लगा मुँह मिठा करा स्कूल ड्रेस साथ ही पाठ्य पुस्तक देकर उन्हें विधिवत नवीन कक्षाओं में प्रवेश दिलाई।सभी नव प्रवेशी बच्चों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनन्दन किया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मे अतिथियो के साथ लुण्ड्रा विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा जय प्रकाश गुप्ता विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लुण्ड्रा के अजय सिंह बटवाही संकुल प्रभारी दिलीप गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष रामविचार यादव उपसरपंच ग्राम बटवाही आशीष यादव के साथ बटवाही संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिका गण एवं बच्चो के अभिभावक और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।