
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरगुजा के जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को के साथ 15 जुलाई दिन मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे नेशनल हाईवे 130 स्थित हमर क्लीनिक और निर्माणधिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से हमर क्लीनिक को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। तत्पश्चात निर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार से चर्चा कर जल्द से जल्द पूरा करने निर्देशित किया है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मारको मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर स्वेच्छा सिंह, बेटो श्रीमती सि नागवंशी बीपीएम साधना लकड़ा संहिता अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
