संकुल केंद्र डकई में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गरिमा मय आयोजन

जनपद पंचायत लुण्ड्रा के संकुल केंद्र डकई विकास खण्ड लुण्ड्रा जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। कक्षा 5 वीं, 8 वीं एवं 10 वीं परीक्षा में विद्यालय में प्रथम आने वाले संकुल अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर मिष्ठान से मुंह मीठा कराया गया और पुस्तक, यूनिफार्म प्रदान करते हुए विधिवत प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लक्षण यादव जी डकई के साथ साथ ग्राम पंचायत डकई एवं केपी के सरपंच,उप सरपंच, जनपद सदस्य उपस्थित थे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लुण्ड्रा से सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लुण्ड्रा श्री जय प्रकाश गुप्ता जी, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री अजय सिंह जी, संकुल प्राचार्य श्री संजीव कुमार भगत जी, संकुल समन्वयक श्री हुसामुद्दीन अहमद जी के साथ साथ संकुल के सभी प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक एवं डकई के सभी बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *