
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के अंतर्गत संचालित पीडीएस केन्द्र [खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण]
विभाग के माननीय मंत्री दयाल दास बघेल जी के पास विधानसभा मानसून सत्र में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने तारांकित प्रश्न पूछा,,
अभी छत्तीसगढ़ विधानसभा में पांच दिवसीय मानसून सत्र चल रहा है,जिसमें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपने प्रश्नों को रखा है,,
छत्तीसगढ़ के माननीय खाद्य मंत्री जी के पास उन्होंने अपना सवाल उठाया था,जिसमें उन्होंने पूछा कि
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में जनवरी, 2022 से दिसंबर, 2024 तक कितने व किस-किस प्रकार के राशनकार्डधारी हैं? ब्लॉकवार जानकारी प्रदान करें? पीडीएस केन्द्रों में चावल व अन्य सामग्री के उठाव हेतु क्या प्रक्रिया निर्धारित की गयी है? प्रत्येक सामग्री के उठाव के लिए क्या कोई तिथि निश्चित है? अगर हाँ तो कौन सी तिथि, किन सामग्री के उठाव के लिए तय की गयी है? जिनका राशन कार्ड” आधार क्रमांक ” से अपडेट नहीं है या किसी कारणवश मोबाइल ओटीपी की जानकारी नहीं है, उनके लिए क्या व्यवस्था की गयी है? क्या इस प्रक्रिया को लचीला बनाया जा सकता है?
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के प्रश्न पर खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि शासकीय उचित मूल्य
दुकानों में खाद्यान्न उठाव हेतु राशनकार्डधारी मुखिया अथवा सदस्य उपस्थित होकर ई-पॉस मशीन में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अथवा पंजीकृत मोबाईल नंबर में ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न उठाव किया जाता है। जी नहीं, उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का उठाव आबंटन माह की पहली तारीख से आखिरी तारीख तक किया जा सकता है। शेष प्रश्नांश उपस्थित नहीं होता। यदि किसी राशनकार्डधारी मुखिया/सदस्य का आधार प्रमाणीकरण ई-पॉस मशीन में नहीं हो पाता है अथवा मोबाईल ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पाता है, तो संबंधित राशनकार्डधारी को नॉमिनी/ट्रस्टेड पर्सन के माध्यम से खाद्यान्न के उठाव की सुविधा दी गयी है।
