सरकंडा के बसंती विहार कॉलोनी के घरों में बरसात का पानी घुसा लोग हुए परेशान

संतोष परिहार पत्रकार बिलासपुर।


बिलासपुर (खबर छत्तीसगढ़) सावन के महीने में कल रात से हुई झमाझम बारिश ने शहर को जल मगन कर दिया बरसात के इस पानी मैं सरकंडा के इमली भाटा बंधवा पारा अरविंद नगर जोरापारा बसंती विहार कॉलोनी में बरसात का पानी कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों के घरों में 2 फीट तक का पानी घर के भीतर में घुस गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इस जल भराव के कारण बसंती विहार कॉलोनी के विभिन्न घरों में पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाया और कई घंटे तक घर में पानी घुस रहा वहीं वार्ड पार्षद श्याम साहू वह निगम के कर्मचारी ने उसे क्षेत्र में आकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई और उल्लेखनीय की जोरा पारा सरकंडा का यह क्षेत्र खास करके बरसात के दिनों में डूबने वाला क्षेत्र है यही कारण है कि अत्यधिक बरसात होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है इस संबंध में मोहल्ले वासी ने कई बार नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मेन रोड में बने नाला को चौड़ीकरण के संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं किंतु इस समस्या पर , निगम प्रशासन के द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया यही कारण है की बरसात के दिनों में मोहल्ले वासियों को परेशान होना पड़ता है यदि यह नाला बन जाए तो इस क्षेत्र में पानी भरने की समस्या होगी ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *