हाथी के हमले से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,सीतापुर विधायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में परिवार जनों से बात कर,संवेदना जताई।

घटना आज सुबह 6 बजे के आस पास की है जब दो हाथियों ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली,,
मामला सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ का है जहां के निवासी मोहरलाल
पिता सेराम उम्र 55 साल
निवासी देवगढ़ ( बखरीपारा)
थाना सीतापुर निवासी लामडांड,खेत तरफ घूमने गया था,जहां दो हाथियों ने उसपर हमला कर दिया मौके पर ही व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई,,
बताया जा रहा है कि इन हाथियों ने 15 दिन के अंदर अलग अलग जगहों में
6 आदमियों की जान ले ली है,
हमले के बाद दोनों हाथी ग्राम
देवगढ़ से सटे जंगल महुआ बथान में चला गया है,
अभी फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं और लोगों को सचेत कर रही है,,
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों हाथी घासीडीह से निकल कर पेटला, ललितपुर,गुड़गुड़ाए NH43
काराबेल होते हुए देवगढ़ के लामडांड में फूलचंद के खेत के पास पहुंचे,और मृतक के ऊपर हमला कर दिया,,
वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तत्काल सहायता राशि पच्चीस हजार रुपए परिवार जनों को दे दिया गया है,,
और मृतक के परिवार जनों के लिए मुआवजे की शेष राशि 5 लाख 75 हजार रुपए प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी,,
वही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अभी कांवड यात्रा पर हैं,जो बनारस से गंगा जल उठा कर पैदल सीतापुर आ रहे हैं,और अभी वाड्रफनगर से निकले हैं,,
उन्होंने घटना की जानकारी होने पर तत्काल वन विभाग से एवं मृतक के परिवार जनों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात किया और मृतक के परिवार जनों को सांत्वना दिया और अपनी संवेदना प्रकट की,,
वही मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है,हमारी संवेदना परिवार जनों के साथ है,आगे उन्होंने की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिवार के लोगों से बात किया है,,
वही आगे उन्होंने कहा कि वन विभाग को तत्काल निर्देश दे दिए गए हैं कि इस मामले को तत्काल निराकृत करे,
और परिवार जनों को मुआवजा की राशि प्रदान करे,,
आगे उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के जंगल को नुकसान की वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर आते हैं,जिससे जानमाल का नुकसान होता है,हमे हाथियों को नहीं छेड़ना है,ताकि वह
लोगों पर हमला ना करे ,
वही उन्होंने कहा कि सतर्कता और सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है,,

बाइट सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *