साइबर ठगी की घटनाओ मे रकम लेन देन करने हेतु म्यूल एकाउंट खुलवाने वाला आरोपी गिरफ्तार।




थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही ।
आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं अन्य व्यक्ति का म्यूल एकाउंट खुलवाकर घटना मे शामिल अन्य आरोपी कों प्रदान कर घटना की गई थी कारित।
म्यूल अकाउंट मे 22 लाख से अधिक की रकम का हुआ था ट्रांजेक्शन।
मामले मे शामिल अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अंशु गुप्ता साकिन बाबूपारा अटल आवास अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 26/07/25 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के रिस्ते का भाई अनिस केशरी प्रार्थी कों बताया कि उसके खाता मे प्रधान मंत्री आवास योजना का पैसा नहीं आ रहा है, अगर प्रार्थी अपने नाम का बैंक खाता खुलवाकर अनीश केशरी कों दे देगा तो उक्त रकम खाते मे आ जायगा कहकर प्रार्थी कों झांसे मे लेकर प्रार्थी के नाम का खाता खुलवाने के लिए राजी कर लिया तब अनिस कैसरी प्रार्थी कों अपने साथ महाराष्ट्र बैंक ले जाकर उसके नाम से बैंक खाता खुलवाया और खाता खुलवाने के बाद बैंक खाता का पास बुक एटीएम कार्ड चेक बुक तथा खाता से लिक मोबाईल सिम कों प्रार्थी से ले लिया, इस दौरान प्रार्थी अपने रिश्ते के भाई अनिस केशरी से कई बार अपना बैंक खाता दस्तावेज तथा सिम को कई बार मागा लेकिन हमेशा इसे इधर उधर की बातें बोलकर घुमाता रहा और वापस नहीं किया जो प्रार्थी कों बाद में पता चला कि अनिस केशरी के द्वारा प्रार्थी के नाम पर खुलवाया गया बैंक खाता में अलग अलग जगहों से रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है जिसके सम्बन्ध मे प्रार्थी कों कोई जानकारी नहीं है कि प्रार्थी के नाम से खुले बैंक खाता में किसके द्वारा पैसा भेजा गया है और कहां से आया है, अनीश केशरी द्वारा प्रार्थी के नाम पर प्रार्थी से झूठ बोलकर बैंक में खाता खुलवाकर खाते का दुरूपयोग किया गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 520/25 धारा 318(4), 319(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जायगा।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पाया गया कि उपरोक्त खाता मे लगभग 22 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनीश केशरी आत्मज प्रमोद कुमार केशरी उम्र 32 वर्ष साकिन जोड़ा पीपल चर्च रोड केदारपुर थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार करते हुए प्रार्थी का बैंक खाता खुलवाकर बैंक पास बुक, एटीम कार्ड व सीम को मामले मे शामिल अन्य आरोपी कों 2000/- रुपये मे देना बताया है, साथ ही आरोपी द्वारा अपने दु‌कान में काम करने वाला युवक का भी बैंक खाता खुलवाकर देना बताया है, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है, मामले मे शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिसका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े, सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *